Hemwati Nandan Bahuguna Garhwal University Srinagar Garhwal
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय नए शैक्षणिक सत्र के लिए तैयारियों में जुटा
स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जाएगी प्रवेश परीक्षा
श्रीनगर। एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रशासन नए शैक्षणिक सत्र के लिए तैयारियों में जुटा है। गढ़वाल विश्वविद्यालय में स्नातक स्तर पर प्रवेश प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू हो जाएगी। साथ ही स्नातकोत्तर स्तर पर 15 जुलाई से प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी।
गढ़वाल विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. एमएस नेगी ने बताया कि इस शैक्षणिक सत्र में दो स्तर पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाएगी। स्नातक स्तर पर सीयूईटी के आधार पर प्रवेश दिए जाएंगे। संभवतः 30 जून तक इसका परीक्षा परिणाम आ जाएगा। इसके तत्काल बाद छात्र-छात्राओं को 1 जुलाई से प्रवेश के लिए पंजीकरण कराना होगा।
उन्होंने कहा कि प्रोस्पेक्टस में साफ उल्लेख है की सीयूईटी का रिजल्ट आने के 10 दिन के अंदर छात्रों को यूजी में प्रवेश हेतु पंजीकरण अनिवार्य रूप से करना होगा। विश्वविद्यालय के तीनों परिसर में समर्थ पोर्टल के माध्यम से छात्रों को प्रवेश हेतु पंजीकरण कराना होगा। साथ ही विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी कॉलेज से समर्थ पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण कराकर प्रवेश लिया जा सकता है। प्रो. नेगी ने बताया कि स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय अपनी प्रवेश परीक्षा आयोजित कर रहा है। जुलाई के पहले हफ्ते में प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी।
पीजी कक्षाओं में जितने भी कोर्सेज है प्रवेश परीक्षा के माध्यम से उसमें प्रवेश होंगे। लगभग 15 जुलाई से पीजी कक्षाओं के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर 25 जुलाई से शैक्षणिक सत्र शुरू कर दिया जाएगा। जल्द विश्वविद्यालय अपनी वेबसाइट में प्रवेश हेतु नोटिस डालकर जरूरी सूचना मुहैया कराएगा। फिर एडमिशन कमेटी मेरिट के आधार पर छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया पूरी करेगी।