जनपद पौड़ी का मौसम ( weather of district Pauri) 

23 से 25 जून तक जनपद में कई जगहों पर आकाशीय बिजली चमकने व तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश की संभावना

डीएम ने अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के दिये निर्देश

गढ़वाल। भारत मौसम विज्ञान विभाग, मौसम केंद्र देहरादून की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार जनपद पौड़ी में कई जगहों पर अगले तीन दिन बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। जिससे लोगों को तेज गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है

मौसम केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार जनपद में 23, 24 व 25 जून को कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ आकाशीय बिजली चमकने और गर्जन के साथ तेज बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। जिस कारण तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। लेकिन तेज बरसात अपने साथ आफत लेकर भी आती है। तेज बारिश के चलते कई जगह पर सड़के अवरुद्ध हो जाती है जिससे यातायात बाधित होता है और आम जन जीवन प्रभावित होता है। 

इस हेतु सावधानी बरतने के लिए जनपद पौड़ी के जिलाधिकारी डॉ.आशीष चौहान ने अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।
जनपद के आपदा प्रबंधन अधिकारी दीपेंद्र चंद्र काला ने बताया कि अगले तीन दिनों तक मौसम संबंधी पूर्वानुमान/चेतावनी को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा आवागमन सहित प्रत्येक स्तर पर सावधानी बरतने के निर्देश जारी किये गए हैं। बारिश के दौरान राजमार्गों सहित लिंक मार्गो के बाधित होने पर संबंधित विभागों को नियमित सूचना आपातकालीन परिचालन केंद्र को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

भारी वर्षा के दौरान उच्च हिमालय क्षेत्र में पर्यटकों के आवागमन की अनुमति न दिए जाने के निर्देश दिए गए व बरसात के दौरान विद्यार्थियों की सुरक्षा हेतु विद्यालयों में सुरक्षा बरतने के निर्देश दिए। साथ ही जनपद व तहसील स्तर के आईआरएस प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी व विभागीय नोडल अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website.