मौसम विभाग ने 7 जुलाई तक जनपद के अनेक स्थानों पर भारी बारिश होने का येलो अलर्ट किया जारी
गढ़वाल। भारत मौसम विज्ञान विभाग मौसम केंद्र देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार जनपद में अगले तीन दिनों तक भारी वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त की गयी है।
बारिश की चेतावनी को देखते हुए छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत 4 जुलाई को जनपद के समस्त विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया था। मौसम विभाग द्वारा 7 जुलाई तक जनपद के अनेक स्थानों पर भारी बरसात की आशंका व्यक्त की गई है। जिलाधिकारी गढ़वाल द्वारा स्कूली बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत कल 5 जुलाई (शुक्रवार ) एक दिवस का अवकाश घोषित किया है।
जनपद पौड़ी के जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने अपने आदेश में कहा कि मौसम विभाग के अनुसार जनपद में भारी वर्षा को देखते हुए 5 जुलाई को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्वशासकीय व निजी विद्यालय कक्षा 01 से कक्षा 12 व समस्त आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।
मौसम केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार जनपद में 5 से 7 जुलाई तक जनपद के कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ आकाशीय बिजली चमकने और गर्जन के साथ तेज बारिश की संभावना व्यक्त की गई है।
इस हेतु सावधानी बरतने के लिए जनपद पौड़ी के जिलाधिकारी डॉ.आशीष चौहान ने अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।
जनपद के आपदा प्रबंधन अधिकारी दीपेंद्र चंद्र काला ने बताया कि अगले तीन दिनों तक मौसम संबंधी पूर्वानुमान/चेतावनी को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा आवागमन सहित प्रत्येक स्तर पर सावधानी बरतने के निर्देश जारी किये गए हैं। बारिश के दौरान राजमार्गों सहित लिंक मार्गो के बाधित होने पर संबंधित विभागों को नियमित सूचना आपातकालीन परिचालन केंद्र को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
भारी वर्षा के दौरान उच्च हिमालय क्षेत्र में पर्यटकों के आवागमन की अनुमति न दिए जाने के निर्देश दिए गए। साथ ही जनपद व तहसील स्तर के आईआरएस प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी व विभागीय नोडल अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिये।