मंडल मुख्यालय पहुंचे मुख्यमंत्री, किया 133 करोड़ 14 लाख रुपए की 158 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

विकासखंड पौड़ी में किया 21 लाख रुपए की लागत वाली बेडू प्रसंस्करण यूनिट का शुभारंभ

गढ़वाल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को मंडल मुख्यालय पौड़ी पहुंचे। पौड़ी भ्रमण के दौरान उन्होंने 133 करोड़ 14 लाख रुपए की 158 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों को जनता की समस्याओं को ध्यान से सुनकर उनका त्वरित निस्तारण किए जाने के लिए निर्देशित किया।
विकासभवन सभागार में विभिन्न विभागों के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोई भी विभाग किसी कार्य को अपने स्तर पर लंबित न रखे। सभी विभाग आपसी समन्वय से विकास कार्यों को क्रियान्वित करें जिससे विकास कार्य किसी भी दशा में बाधित न हो। उन्होंने मंडल स्तरीय अधिकारियों को जनपद के पुराने वैभव को बनाए रखने नियमित रूप से मंडल मुख्यालय में रहकर अपने कार्यों को संपादित करने के निर्देश दिये।

बेड़ू प्रसंकरण इकाई का लोकार्पण किया
मुख्यमंत्री ने इस दौरान विकासखंड कार्यालय पौड़ी के समीप 21 लाख की सहायता से बने पहाड़ी अंजीर(बेड़ू) प्रसंकरण इकाई का लोकार्पण किया। जिसका संचालन उमंग स्वायत्त सहकारिता पौड़ी द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने इकाई में बेड़ू से बनाये जा रहे उत्पादों का जायजा लिया तथा इस तरह के अनूठे प्रयास की सराहना की।

सभी सरकारी भवनों पर लगाए सोलर पैनल
सीएम ने सभी सरकारी भवनों पर अनिवार्य रूप से सोलर पैनल और रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाने के निर्देश दिए।

मानसूनी सीजन में अलर्ट रहे अधिकारी
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान मानसूनी सीजन के दौरान सभी कार्मिक अलर्ट मोड पर रहें तथा जहां पर भी किसी भी प्रकार की मानसून के दौरान कोई छोटी या बड़ी आपदा आती है तो तत्काल त्वरित प्रतिक्रिया से संबंधित की हरसंभव मदद करें।

पेड़ लगाने के साथ, पेड़ बचाने का लें संकल्प
सीएम ने वन विभाग को प्रत्येक वर्ष समय रहते वन की आग पर अंकुश लगाने और मानव वन्यजीव संघर्ष की रोकथाम के लिए समय रहते प्रयास करने को कहा,साथ ही सामान्य जनमानस को जल संरक्षण और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए व्यापक पैमाने पर प्रचार – प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी हरेला पर्व पर केवल वृक्षारोपण ही ना करें बल्कि पेड़ को बचाने का भी संकल्प ले।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत और सतपाल महाराज ने भी प्रदेश और जनपद के विकास कार्यों के संबंध में अपने बहुमूल्य सुझाव साझा किए। 

बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी, विधायक यमकेश्वर रेनू बिष्ट, विधयक लैंसडौन महंत दिलीप रावत, आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पाण्डेय, मुख्य वन संरक्षक नरेश कुमार, पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल करण सिंह नगन्याल, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र अन्थवाल, डीएम पौड़ी डॉ. आशीष चौहान, एसएसपी लोकेश्वर सिंह, सीडीओ अपूर्वा पांडेय आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website.