प्रकृति संरक्षण के लिए पौधरोपण का किया आह्वान

श्रीनगर। इंटरनेशनल लायंस क्लब श्रीनगर जन सरोकारों से जुड़े कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाता है। इसी क्रम में लायंस क्लब द्वारा विकासखण्ड खिर्सू स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दत्ताखेत एवं सौडू-क्वीसू में जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को निःशुल्क स्कूल ड्रेस एवं छातों का वितरण किया गया। साथ ही प्रकृति पर्व हरेला के तहत दोनों विद्यालय में वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर इंटरनेशनल लायंस क्लब के अध्यक्ष वासुदेव कंडारी ने कहा कि यदि शिक्षा विकास का ताला है तो शिक्षक उसकी चाबी हैं,प्रत्येक बच्चे को शिक्षा मिले इसके लिए उत्तराखंड सरकार कई योजना चला रही हैं, लेकिन सामाजिक संस्थाओं को भी इस ओर ध्यान देना चाहिए कि कोई भी बच्चा किसी कमी की वजह से ज्ञान से वंचित न रहे। बच्चों को सोच बड़ी रखनी चाहिए जिससे वह भविष्य में अच्छे इंसान बन सके।

इंटरनेशनल लायंस क्लब के पूर्व सचिव सुमन जोशी ने कहा कि अच्छी शिक्षा ही अच्छे संस्कारों को जन्म देती है इसलिए जितना ध्यान बच्चों की पढ़ाई में लगाना चाहिए उतना ही शिक्षकों को भी बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए। कार्यक्रम में लायंस क्लब के कोषाध्यक्ष सत्य सिंह तडीयाल ने कहा कि बच्चों को अपने माता-पिता एवं अध्यापक गणों का सम्मान एवं आदर करना चाहिए व उनके बताये रास्ते पर चलते रहना चाहिए। कार्यक्रम में अटल भारत सम्मान फाउंडेशन की राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी गबर सिंह भण्डारी ने छात्रों से कहा कि पढाई से ही जीवन में आगे बढ़ा जा सकता है और बड़े से बड़े काम आसानी से किये जा सकते हैं। उन्होंने श्रीनगर इंटरनेशनल लायंस क्लब की सेवाओं के लिए उनका आभार जताया।
इस अवसर पर फूड इंस्पेक्टर ललित मोहन कठैत ने प्रकृति पर्व हरेला पर पर्यावरण संरक्षण हेतु सामाजिक जागरूकता का संदेश देते हुए अपने-अपने क्षेत्र में पौधारोपण करने का आग्रह किया। कार्यक्रम में लायंस क्लब से वासुदेव कंडारी,श्रीनगर शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी राजीव बिश्नोई ,सत्य सिंह तडीयाल ने अहम योगदान दिया।

इस अवसर पर राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दत्ताखेत के प्रधानाचार्य विपिन गौतम,साहायक अध्यापिका पूनम रतुड़ी,सुनीता नेगी, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सौडू-क्वीसू के प्रधानाचार्य शंकरमणी थपलियाल, अध्यापकगण सुबोध चमोली, माधुरी गैरोला, शैफाली कुंवर, अनुज नौडियाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website.