श्रीनगर गढ़वाल। उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौडी गढवाल के निर्देशानुसार न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्र.श्रे.), श्रीनगर, जिला पौड़ी गढ़वाल के विश्राम कक्ष में हरेला के संबंध में बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति/सिविल जज कु. अलका की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड के लोक पर्व हरेला कार्यक्रम के तहत विभिन्न स्थानों पर छायादार एवं फलदार पौधों का रोपण किये जाने के संबंध में चर्चा की गई। साथ ही उपयुक्त स्थानों पर हरेला पर्व पर पौधारोपण को लेकर सुझाव भी दिये गए।
विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जागरूकता शिविर हुआ आयोजित
श्रीनगर। उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,नैनीताल द्वारा एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पौड़ी गढ़वाल के निर्देशानुसार सिविल जज कु.अलका/अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति की अध्यक्षता में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर न्यायालय परिसर श्रीनगर में जागरूकता शिविर आयोजित हुआ। शिविर के दौरान लोगों को जनसंख्या वृद्धि पर नियंत्रण करने हेतु जागरूक किया गया एवं नागरिकों को उनके अधिकार व कत्तव्यों की जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर उत्तराखण्ड बार कांउसिल के सदस्य अर्जुन सिंह भण्डारी,श्रीनगर बार एशोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेश चन्द्र जोशी,संरक्षक बार एशोसिएशन श्री अनूप श्री पांथरी,अन्य अधिवक्तागण, तहसीलदार धीरज सिंह राणा,एस.आई.अजय रमन, जी.जी.आई.श्रीनगर के प्रधानाचार्य एस.एस.मेहरा व आभा कठैत,सुभाष कुमार अध्यापक आदि उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त पी.एल.वी.सदस्य पूनम हटवाल,सचिव ब्रह्मानंद भट्ट एडवोकेट,अधिवक्ता देवी प्रसाद खरे एडवोकेट,सुधीर उनियाल एडवोकेट,प्रदीप मेठाणी एडवोकेट,एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।