मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में भारत के 22 राज्यों के 85 प्रतिभागी हुए सम्मानित
श्रीनगर। मैजिक एंड आर्ट यूनिवर्सिटी फरीदाबाद की ओर से राजकीय इंटर कॉलेज पिपलीधार डागर के शिक्षक जसवंत लाल को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है। फरीदाबाद में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय द्वारा उनके 33 वर्षों के उत्कृष्ट शिक्षण एवं सामाजिक कार्य के लिए शिक्षक जसवंत लाल को इस सम्मान से नवाजा गया।
शिक्षक जसवंत लाल भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन एवं दलित साहित्य अकादमी जिला चमोली के अध्यक्ष भी हैं। वह निरंतर सामाजिक कार्यों एवं जरूरतमंद व्यक्तियों की सेवा के लिए आगे रहते हैं।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. राम अवतार शर्मा भारत के सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता, अध्यक्ष इंटरनेशनल वेलफेयर ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन, कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ एसके रोहिल्ला पूर्व डायरेक्टर, मेवाड़ यूनिवर्सिटी, विशिष्ट अतिथि कोंडाइसेथी सुरेश बाबू ने मंच की शोभा बधाई।
मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में भारत के 22 राज्यों के 85 प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त जादूगर सीपी यादव ने अपने जादू शो का प्रदर्शन कर उपस्थित लोगों का खूब मनोरंजन किया। संचालन मैजिक बुक ऑफ़ रिकॉर्ड की डायरेक्टर कुमारी सुष्मिता डे द्वारा किया गया।