मेडिकल कॉलेज में पहली बार कार्डियक कैथ लैब सुविधा का शुभारंभ

हृदय रोगियों को मिलेगा लाभ, नहीं लगानी पड़ेगी बड़े शहरों की दौड़

Governor inaugurates Cardiac Cath Lab at Government Medical College, Srinagar

श्रीनगर। राज्यपाल (ले.जन.सेनि.) गुरमीत सिंह ने राजकीय मेडिकल कॉलेज के बेस चिकित्सालय में कार्डियक कैथ लैब का शुभारंभ किया।कार्डियक कैथ लैब के शुभारंभ समारोह में गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी व चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत भी मौजूद रहे।
राज्यपाल गुरमीत सिंह ने शुक्रवार को राज्य के मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में 6 करोड़ 35 लाख की लागत से बने कार्डियक कैथ लैब का लोकापर्ण किया। इस दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज की उमंग स्मारिका का शुभारंभ भी किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में पहली बार कार्डियक कैथ लैब सुविधा का शुभारंभ हो रहा है। इसका लाभ निश्चित तौर पर गढ़वाल क्षेत्र की जनता के साथ चार धाम आने वाले तीर्थ यात्रियों को मिल सकेगा।
उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि यहां के पासआउट विद्यार्थी देश-विदेश में राज्य व देश का नाम रोशन कर रहें हैं, जो हमारे लिए गर्व की बात है।
कैबिनेट मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया जा रहे हैं। कहा कि पिथौरागढ़ में मेडिकल कॉलेज एक वर्ष के भीतर तैयार हो जाएगा। सरकार ने ओपीडी का पर्चा 29 रुपए से घटाकर 20 रुपए करने का निर्णय लिया है, अब एक प्रदेश एक पर्चा के तहत किसी भी अस्पताल का पर्चा अन्य अस्पताल में भी चलेगा।

गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि श्रीनगर में इस लैब के बन जाने से पहाड़ की जनता को बड़े शहरों में नहीं भागना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि राज्यसभा सांसद रहते हुई मैंने सांसद निधि से पर्वतीय क्षेत्रों में आईसीयू का निर्माण करवाया जोकि कोविड महामारी में वरदान साबित हुआ।
कार्यक्रम में चिकित्सा शिक्षा निदेशक आशुतोष सयाना, जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान, एसएसपी लोकेश्वर सिंह, मेडिकल प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत, संयुक्त मजिस्ट्रेट मनामिका, कार्डियोलॉजी विभागाध्यक्ष दून मेडिकल कॉलेज डॉ. अमर उपाध्याय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार सहित अन्य अधिकारी व चिकित्सक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website.