राजकीय नर्सिंग कॉलेज डोभ श्रीकोट में नशा मुक्त भारत तथा बेटी बचाओ अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित
प्रसव पूर्व लिंग जांच कर कन्या भ्रूण हत्या में लिप्त लोगों की धर पकड़ के बारे में दी अहम जानकारियां
गढ़वाल। राजकीय नर्सिंग कॉलेज डोभ श्रीकोट में स्वास्थ्य विभाग की ओर से नशा मुक्ति व कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम हेतु जागरुकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. आशीष चौहान ने कन्या भ्रूण हत्या व नशे की रोकथाम में नर्सिंग के छात्रों की भूमिका व उनकी नैतिक जिम्मेदारों से अवगत कराया। कहा कि आने वाले समय में कन्या भ्रूण हत्या व नशे की रोकथाम में नर्सिंग के छात्रों की भूमिका अहम रहेगी।
नशा मुक्त भारत तथा बेटी बचाओ अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने अपने अनुभव को साझा करते हुए प्रसव पूर्व लिंग जांच कर कन्या भ्रूण हत्या में लिप्त लोगों की धर पकड़ के बारे में छात्र-छात्राओं को अहम जानकारियां दी। उन्होने कहा कि भविष्य में उनके द्वारा विभिन्न चिकित्सालयों तथा नर्सिंग सेंटरों पर अपनी सेवाएं दी जाएगी। जिसमें इस कृत्य से दूर रहने की बात कही। इसके उपरान्त उन्होने नशा मुक्ति तथा कन्या भ्रूण हत्या के विरुद्ध हस्ताक्षर बैनर पर हस्ताक्षर कर इस अभियान में शामिल होने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में डॉ आशीष गुसाई चिकित्सा अधिकारी डीपीसीपी द्वारा नशीले पदार्थों के इस्तेमाल से होने वाले दुष्प्रभाव की रोकथाम में नर्सिंग अधिकारियों की भूमिका के बारे में जानकारी दी। जिला सलाहकार श्वेता गुसाई द्वारा राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम तथा पीसीपीएनडीटी कार्यक्रम के अंतर्गत चल रहे ई-प्लेज अभियान की जानकारी दी। साथ ही कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग के विषय विशेषज्ञों द्वारा विस्तृत जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर प्राचार्य नर्सिंग कॉलेज मीनू परगाँई, समन्वयक पीसीपीएनडीटी आशीष रावत, नर्सिंग स्टाफ मीनाक्षी, सोनिया, शिवानी, दीपक, गौरव, शशी सहित कॉलेज के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।