एंटी ड्रग कैम्पन के तहत जागरुकता शिविर का आयोजन
श्रीनगर। उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौडी के निर्देशानुसार हेमवंती नंदन बहुगुणा विवि. बिडला परिसर के सभागार में एंटी ड्रग कैम्पन के तहत जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में श्रीनगर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेश जोशी ने नशे के बढ़ते दुष्प्रभावों को लेकर कहा कि किसी भी प्रकार का नशा समाज को खोखला करता है। इसलिए युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए। उन्होंने नशे से संबंधित कानून की जानकारी से छात्र छात्रों को अवगत कराया। बार एसोसिएशन के संरक्षक अनूप श्री पांथरी ने कहा कि शिक्षा, कानूनी उपाय, उपचार और सामुदायिक समर्थन के माध्यम से इस समस्या से लड़ सकते हैं और समाज को स्वस्थ और सुरक्षित बना सकते हैं। नशे के खिलाफ लड़ाई में हर व्यक्ति की भागीदारी महत्वपूर्ण है, और हमें मिलकर इसे समाप्त करने का प्रयास करना चाहिए।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली होशियार सिंह पंखोली ने छात्र-छात्राओं को एंटी ड्रग कैम्पैन में सहयोग करने को कहा। उन्होने युवा पीढी को नशे से दूर रहने का संकल्प लेने को कहा। कहा कि अपने बच्चों की हर गतिविधि पर माता पिता को पैनी नजर रखनी चाहिए। महिला थाना प्रभारी संध्या नेगी ने कहा कि नशा युवाओं के जीवन को बर्बाद कर देता है। उन्होंने इस संबंध में कानूनों की जानकारी भी छात्रों को दी। कार्यक्रम का संचालन डाॅ राकेश नेगी अनंत द्वारा किया गया। इस दौरान प्रोफेसर महावीर नेगी(अधिष्ठता छात्र कल्याण), डा. कपिल पंवार आदि उपस्थित थे।