दिल्ली एम्स में होने वाले पेरियो प्लास्टिक सर्जरी व पेरियो इम्प्लांट की ट्रेनिंग हेतु देशभर के जाने माने 450 दंत चिकित्सकों का चयन
गढ़वाल। श्रीनगर गढ़वाल स्थित राम चंदा ओरो डेंटल क्लीनिक के दंत चिकित्सक डॉ. केके गुप्ता दिल्ली एम्स में आयोजित होने वाले पेरियो प्लास्टिक सर्जरी पर व्याख्यान देंगे। दिल्ली एम्स में होने वाले पेरियो प्लास्टिक सर्जरी व पेरियो इम्प्लांट की ट्रेनिंग हेतु
देशभर के जाने माने 450 दंत चिकित्सकों का चयन हुआ है।
इस दौरान दंत चिकित्सक दंत चिकित्सा की आधुनिक तकनीकों डेंटल माइक्रो सर्जरी एवं पेरियो प्लास्टिक सर्जरी पर अपने अनुभव एवं विचार साझा करेंगे। इस आयोजन में इंटरनेशनल स्पीकर हावर्ड स्कूल ऑफ़ डेंटल मेडिसिन से डॉ. शयान बरोची, सेंटर ऑफ़ एजुकेशन डेंटल एंड रिसर्च एम्स दिल्ली से डॉ. बीकेन्द्र यादव आदि मौजूद रहेंगे
कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सम्मानित हो चुके हैं दंत चिकित्सक डॉ. गुप्ता
श्रीनगर गढ़वाल में वर्ष 2011 में स्थापित हुए इस क्लीनिक में अब तक हज़ारों लोगों ने दंत चिकित्सा का लाभ उठाया है। साथ ही यह क्लीनिक दंत चिकित्सा के क्षेत्र में रोज नए आयाम गढ़ रहा है। आज यह क्लिनिक अपनी उत्कृष्ट दंत चिकित्सा संबंधी सेवाओं के लिए समूचे गढ़वाल के दूर दराज के क्षेत्रों में भी जाना पहचाना नाम बन गया है।
अन्य शहरों के विशेषज्ञ दंत चिकित्सक भी इनके क्लिनिक में सेवाएँ दे रहे हैं। क्लिनिक के संस्थापक डॉ. केके गुप्ता स्वयं ऐसे अनुभवी चिकित्सक हैं जिन्हें कई बार राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया जा चुका है। लेजर डेंटिस्टरी एवं माइक्रो स्कोपिक डेंटिस्टरी द्वारा सेवाएं शुरू कर क्लिनिक ने दंत रोगियों को आधुनिक सुविधा प्रदान की हैं, जिससे अब रोगियों को दिल्ली और देहरादून नहीं जाना पड़ता।