आगाज यूथ क्लब से जुड़े युवाओं ने श्रीनगर पौड़ी राजमार्ग के मध्य बड़े हो चुके पेड़ों से ट्री गार्ड हटाने की मुहिम की शुरू
श्रीनगर। पेड़ों की सुरक्षा के लिए कई साल पहले लगाए गए ट्री गार्ड वन विभाग हटाना भूल गया। लेकिन आगाज यूथ क्लब से जुड़े कुछ जागरूक युवाओं ने बड़े हो चुके पेड़ों के लिए मुसीबत का सबब बने ऐसे ट्री गार्ड हटाने का बीड़ा उठाया है।
रविवार सुबह क्लब से जुड़े गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्रों ने श्रीनगर पौड़ी राजमार्ग के मध्य काफी साल पहले लगाए गए ट्री गार्ड हटाने की मुहिम शुरू कर दी।
पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रत्येक वर्ष वन विभाग पौधरोपण करता है। साथ ही पेड़ों की सुरक्षा हेतु वन विभाग द्वारा ट्री गार्ड लगाए जाते हैं। लेकिन वृक्षों के बड़े होने के कई साल बाद भी वन विभाग द्वारा इन्हें नहीं हटाया जाता। जिस कारण यह ट्री गार्ड बढ़ते पेड़ों का दम घोंटने का कारण बन जाते हैं।
आगाज यूथ क्लब से जुड़े युवाओं धीरज नेगी, नागेंद्र सिंह, आयुष नेगी, आयुष पालीवाल, विशाल सिंह, अरुणेश मौर्य, आदि ने ऐसे ट्री गार्ड हटाने की मुहिम शुरू की है। अपने संसाधनों से इन्होंने रविवार सुबह कई ट्री गार्ड हटाए। इनके द्वारा बताया गया कि क्लब द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधरोपण के साथ कई प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाते हैं। जहां कुछ लोग सैर सपाटा वाले स्थानों पर कूड़ा बिखेर कर गंदगी फैला देते हैं। वहीं उनकी टीम सफाई अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी करते हैं। समाज को ऐसे ही जागरूक और सचेत युवाओं की जरूरत है।
आगाज यूथ क्लब के अध्यक्ष धीरज नेगी ने बताया कि प्रत्येक रविवार को हमारी टीम द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य किया जाता है। समिति के साथ विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं जुड़े हैं।