नि:शुल्क स्वास्थ्य कैंप भी होगा आयोजित
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत रहेगे कार्यक्रम में मौजूद
श्रीनगर। गत वर्षों के भांति इस वर्ष भी अटल भारत सम्मान फाउंडेशन के द्वारा श्रीनगर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी श्री रत्न सम्मान समारोह का आयोजन 8 सितंबर को किया जायेगा। सम्मान समारोह में श्रीक्षेत्र के संत समाज, समाजसेवियों, चौथे स्तंभ के साथियों को श्री रत्न सम्मान से नवाजा जायेगा।
सम्मान समारोह के साथ ही दिल्ली से आए डॉक्टरों की टीम द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य कैंप का भी आयोजन किया जायेगा। जिसमें क्षेत्र के लोग स्वास्थ्य लाभ उठा सकते हैं।
अटल भारत सम्मान फाउंडेशन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एवं आयोजन कमेटी के सदस्य गबर सिंह भंडारी ने बताया कि श्री रत्न सम्मान प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के हाथों दिया जायेगा। कहा कि कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में एसडीएम श्रीनगर नुपूर वर्मा, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज श्रीनगर डॉ. सीएमएस रावत सहित फाउंडेशन के राष्ट्रीय पदाधिकारी भी मौजूद रहेगे। इसके साथ ही कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि में पूर्व पालिका अध्यक्ष मोहन लाल जैन रहेगे। भंडारी ने बताया कि कार्यक्रम श्रीनगर के अदिति वैडिग प्वाइंट में 11 बजे से शुरु होगा। जिसमें शहर भर की महान विभूतियों को सम्मानित किया जायेगा।
इसके साथ ही स्कूली छात्रों को बैग देकर सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में सम्मान समारोह के साथ ही नि:शुल्क स्वास्थ्य कैंप का भी आयोजन किया जायेगा। जिसमें अटल फाउंडेशन की ओर से दिल्ली से आये विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा स्वास्थ्य चेकअप किया जायेगा। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को कार्यक्रम में पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ लेने के साथ ही सम्मान समारोह पहुंचने का आह्वान किया है।