डीएम ने विदेशी भाषा कार्यक्रम किया लॉन्च
जिलाधिकारी ने दूरगामी कार्यक्रम को गंभीरता से लेने के दिये निर्देश
श्रीनगर। ग्लोबल इकॉनमी की दूसरी सबसे बड़ी चीनी भाषा पौड़ी जनपद के 11 पीएमश्री विद्यालयों में पढ़ाई जाएगी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चड़ीगांव, पौड़ी के तत्वाधान में आयोजित वेबीनार में शनिवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत 11 पीएम श्री विद्यालयों में विदेशी भाषा कार्यक्रम के अंतर्गत चीनी भाषा शिक्षण अधिगम की महत्वपूर्ण कार्य योजना का शुभारंभ जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने किया। दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल की अध्यक्षता में चीनी भाषा शिक्षण अधिगम की महत्वपूर्ण कार्य योजना का आरंभ किया गया।
जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ.आशीष चौहान ने कार्यक्रम की विशेषता और कार्यक्रम के दूरगामी प्रभावों के बारे में छात्रों का मार्गदर्शन किया। कहा कि इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के लिए प्रशासनिक व वित्तीय संसाधनों की कमी नहीं रहेगी । उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए कि यह कार्यक्रम दूरगामी व छात्रोंन्मुखी है इसलिए इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए।
मुख्य अतिथि कुलपति दून विश्वविद्यालय प्रो. सुरेखा डंगवाल ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चड़ीगांव के प्रयासों तथा जिलाधिकारी गढ़वाल के नवोन्मेषी कार्य की सराहना की । उन्होंने कहा कि डॉ आशीष चौहान जहां भी रहते हैं वह कुछ ना कुछ नया करते रहते हैं। जनपद पौड़ी मे विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को इस प्रकार के नवाचारी व बहुउद्देशीय कार्यक्रम को जोड़ते हुए रोजगार के सृजन, ग्लोबल मार्केटिंग के लिए विदेशी भाषा की आवश्यकता और सीमांत क्षेत्र होने के नाते राष्ट्रीय सुरक्षा की मजबूती को ध्यान में देखते हुए इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ा रहे हैं। इसके लिए दून विश्वविद्यालय पूरा प्रयास करेगा कि वह 11 शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए समय-समय पर ऑफलाइन कार्यशाला आयोजित करें।
कार्यक्रम के संयोजक प्राचार्य डाइट स्वराज सिंह तोमर के द्वारा कार्यक्रम की उपलब्धियों की जानकारी साझा की गई। कार्यक्रम के अकादमिक समन्वयक डॉ शैकी चन्द्रा विभागाध्यक्ष चीनी भाषा विभाग दून विश्वविद्यालय के द्वारा कार्यक्रम का रोड मैप प्रस्तुत किया गया। उनके द्वारा चीनी भाषा सीखने से छात्र एवं देश हित में होने वाली जानकारियां साझा की गई। उन्होंने कहा कि इस भाषा से जहां राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूती मिलेगी, साथ ही छात्रों को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी रणजीत सिंह नेगी द्वारा आश्वस्त किया गया कि वे इस महत्वाकांक्षी परियोजना को स्वयं मॉनिटरिंग करते हुए आगे बढ़ाएंगे।
11 पीएम श्री विद्यालयों के 373 छात्र-छात्राएं व शिक्षक सीखेंगे चीनी भाषा
कार्यक्रम के समन्वयक डॉक्टर नारायण प्रसाद उनियाल प्रवक्ता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चड़ीगांव ने बताया कि जिलाधिकारी गढ़वाल के निर्देश पर वार्षिक कार्य योजना 2024-25 के अंतर्गत स्वीकृत विदेशी भाषा कार्यक्रम में जनपद के 11 पीएम श्री स्कूलों में चीनी भाषा सीखने का बीड़ा उठाया गया। इन 11 विद्यालयों में चार विद्यालय बालिका विद्यालय है जो क्रमशः राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पौड़ी, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कण्वघाटी और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कोटद्वार है।
एक आवासीय विद्यालय राजीव गांधी नवोदय विद्यालय संतुधार को भी चयनित किया गया है । शेष 6 विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज तरपालीसैण और राजकीय इंटर कॉलेज बगवाड़ी थलीसैंण, दूरस्थ विकासखंड रिखणीखाल से राजकीय इंटर कॉलेज द्वारी पनाऊ एवं राजकीय इंटर कॉलेज बल्ली कोटद्वार तथा राजकीय इंटर कॉलेज भृगुखाल, यमकेश्वर और राजकीय इंटर कॉलेज बाजरौं बीरौखाल को चयनित किया गया। ये सब विद्यालय केंद्र पोषित महत्वाकांक्षी परियोजना पीएमश्री के अंतर्गत आते हैं। इन विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 11 में पंजीकृत 373 छात्र-छात्राओं एवं उनके एक शिक्षक को व प्रधानाचार्य को इस महत्वाकांक्षी परियोजना से जोड़ा गया है। इसमें संपूर्ण अकादमी सहयोग दून विश्वविद्यालय देहरादून के चीनी भाषा विभाग के द्वारा प्रदान किया जाएगा।