संयमित एवं तनाव मुक्त जीवन जीने के लिए शिविर में आने का किया आह्वान
सांय चार बजे से छह बजे तक दो घंटे का लगेगा हर दिन शिविर
श्रीनगर। प्रजापिता बह्माकुमारी ईश्वरीय विवि के श्रीनगर तपस्या धाम में पांच दिवसीय तनाव मुक्ति एवं मेडिटेशन अनुभूति शिविर का उद्घाटन रविवार को हुआ। शिविर का शुभारंभ देवप्रयाग विधानसभा के विधायक विनोद कंडारी, पूर्व दर्जाधारी मंत्री सुरेश बिष्ट , कीर्ति चक्र विजेता मेजर दिग्विजय सिंह रावत एवं प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता भोपाल चौधरी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने लोगों से संयमित एवं तनाव मुक्त जीवन जीने के लिए तनाव मुक्ति एवं मेडिटेशन अनुभूति शिविर में आने का आह्वान किया।
शिविर में मुम्बई से आये प्रख्यात अंर्तराष्ट्रीय वक्ता प्रो. ईवी गिरीश ने कहा की अध्यात्म आज की अनिवार्य जरूरत बन गया है। आध्यात्मिक शक्ति के बल पर प्रत्येक मनुष्य तनाव मुक्त जीवन जीने की कला सीखता है। प्राचीन काल से मानव जीवन का एक ही उद्देश्य रहा है की कैसे मानव जीवन को आसान बनाया जाए। बाहर से मानव जीवन आसान होता गया लेकिन अंदरूनी तौर पर मानव जीवन आसान नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि आध्यात्मिकता मनुष्य में समानता लाती है।
आध्यात्मिक शक्ति की अनुभूति करने के लिए राजयोग ध्यान की कार्यशाला का आयोजन श्रीनगर में किया जा रहा है। उन्होंने शहर की जनता से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर राजयोग ध्यान शिविर में आने का आह्वान किया है।
विधायक विनोद कंडारी ने कार्यक्रम के आयोजन पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की सराहना की। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि जहां भारत की संस्कृति से अन्य देशों के लोग प्रभावित होकर इसे अपना रहे हैं वहीं हमारी भावी पीढ़ी पाश्चात्य संस्कृति की ओर अग्रसर हो रही है। हमें अपने बच्चों को अपनी संस्कृति और आध्यात्मिकता से जोड़े जाने की नितांत आवश्यकता है।
बी.के नीलम द्वारा मंच संचालन किय गया। कार्यक्रम में बीके वीरेंद्र, बीके प्रकाश, बीके दीपेश सहित बड़ी संख्या में युवा, माताएं आदि उपस्थिति रहे।