“Baikunth Chaturdashi Mela 2024” बैकुंठ चतुर्दशी मेला 2024
14 नवंबर से शुरू होने वाले ऐतिहासिक बैकुंठ चतुर्दशी मेले के भव्य आयोजन के लिए नगर निगम ने लगाई सुझाव पेटिका
श्रीनगर। आगामी 14 नवंबर से शुरू होने वाले ऐतिहासिक एवं पौराणिक बैकुंठ चतुर्दशी मेले के भव्य आयोजन के लिए नगर निगम प्रशासन ने तैयारीयां शुरू कर दी हैं। मेले के भव्य आयोजन के लिए नगर निगम प्रशासन ने आम जनता से सुझाव मांगे हैं। जिसके लिए सुझाव पेटीका नगर निगम परिसर में लगा दी गई है। कोई भी व्यक्ति 20 अक्टूबर तक नगर निगम श्रीनगर में लगाई गई इस सुझाव पेटिका में अपने सुझाव लिखकर इसमें डाल सकता है।
बैकुंठ चतुर्दशी मेले में स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता दी जाएगी। 14 नवम्बर से कमलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में खड़ा दिया अनुष्ठान के साथ पौराणिक बैकुंठ चतुर्दशी का मेला शुरू हो जाएगा।
मंगलवार को मेडिकल कॉलेज के सभागार में कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में बैकुंठ चतुर्दशी मेले के सफल एवं भव्य आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने मेले की सफल संचालन हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस बार बैकुंठ चतुर्दशी मेले की सांस्कृतिक एवं पौराणिक विरासत को आगे बढ़ाने हेतु विशेष तौर पर स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता दिए जाने के लिए निर्देश दिए गए। सहायक नगर आयुक्त रविराज बंगारी ने बताया कि सुझाव पेटिका के माध्यम से मेले को और भव्य बनाने के लिए आम जनता से सुझाव मांगे गए हैं। आवास विकास मैदान में गत वर्ष की भांति इस बार भी मेले का संचालन किया जाएगा।
कमलेश्वर मंदिर से धारी देवी तक निकलेगी भव्य कलश यात्रा
क्षेत्र के 25 हजार छात्र-छात्राएं मेले के दौरान आयोजित होने वाले सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे। कमलेश्वर मन्दिर से धारी देवी सिद्धपीठ तक भव्य कलश यात्रा का आयोजन इस बार होगा। नशा मुक्ति जागरूकता हेतु नशा मुक्ति थीम पर मैराथन दौड़ का आयोजन पुलिस विभाग द्वारा किया जाएगा। साथ ही लोकल बुक फेस्टिवल का आयोजन भी मेले के दौरान किया जाएगा। गत वर्ष भी नगर निगम आयुक्त उप जिलाधिकारी नूपुर वर्मा के विशेष प्रयासों से बैकुंठ चतुर्दशी मेले का भव्य आयोजन हुआ था। आवास विकास मैदान में आयोजित मेले को देखने के लिए दूर दराज से लोग श्रीनगर पहुंचे थे।