पांच दिवसीय शिविर में विभिन्न क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों, युवाओं, महिलाओं एवं एमबीबीएस के छात्रों ने सीखे तनाव प्रबंधन के गुर
श्रीनगर। प्रजापिता बह्माकुमारी ईश्वरीय विवि द्वारा पांच दिवसीय तनाव मुक्ति मेडिटेशन अनुभूति शिविर के समापन अवसर पर प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय वक्ता प्रो. ईवी गिरीश ने संबंधों में मधुरता विषय पर वक्तव्य दिया। उन्होंने जीवन को सुखमय बनाने के टिप्स शिविर में आए लोगों को दिए। उन्होंने कहा कि संबंधों में मधुरता लाने से जीवन में सकारात्मक प्रभाव पड़ते हैं।
पांच दिवसीय शिविर के दौरान विभिन्न क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों, युवाओं, महिलाओं एवं एमबीबीएस के छात्रों ने तनाव प्रबंधन के गुर सीखे। इस मौके पर नगर के अलग-अलग क्षेत्र में जुड़े लोगों को सम्मानित किया गया।
मेडिटेशन अनुभूति शिविर के दौरान प्रो. गिरीश ने आध्यात्मिक शक्ति के बल पर तनाव मुक्त जीवन जीने के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्राचीन काल से मानव जीवन का एक ही उद्देश्य रहा है की कैसे मानव जीवन को आसान बनाया जाए। बाहर से मानव जीवन आसान होता गया लेकिन अंदरूनी तौर पर मानव जीवन आसान नहीं हो पाया। स्वचिंतन के लिए हरके मानव को वक्त निकाला चाहिए। अपने मन मस्तिष्क को सकारात्मक विचारों से चार्ज करना पड़ेगा और आध्यात्मिकता के साथ दिनचर्या का एक सही टाइमटेबल बनाना होगा।
कार्यक्रम की सफलता के बाद पत्रकारों से वार्ता में प्रो. ईवी गिरीश ने बताया कि पांच दिवसीय शिविर में अलग-अलग क्षेत्र के युवाओं, महिलाएं एवं एमबीबीएस के छात्रों ने प्रतिभाग किया। जिन्हें जीवन जीने की कला, संबंधों में मधुरता कैसे लाएं एवं संपूर्ण स्वास्थ्य क्या है आदि विषयों पर जानकारी दी गई। इस दौरान अगस्तमुनि व पौड़ी में भी कार्यक्रम किए गए। जिसमें तनाव प्रबंधन, मन पर नियंत्रण एवं मेडिटेशन के के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि भविष्य में प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय महाविद्यालय द्वारा श्रीनगर में तनाव मुक्ति एवं मेडिटेशन अनुभूति पर एक विशाल शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर ब्रह्मकुमारी गढ़वाल क्षेत्र के प्रभारी मेहर चंद, बीके वीरेंद्र, बीके प्रकाश, बीके दीपेश, बीके नीलम, व्यापार सभा के जिला अध्यक्ष वासुदेव कंडारी, नगर अध्यक्ष दिनेश असवाल आदि उपस्थित रहे।