समय-समय पर मीडिया से लेंगे फीडबैक, दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले मरीजों को मिलेगा लाभ
श्रीनगर। राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने कहा कि सरकार के प्रयासों से बेस टीचिंग अस्पताल का हर विभाग सारी सुविधाओं से लैस है। अस्पताल आने वाले प्रत्येक मरीज को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं। मेडिकल कॉलेज में आयोजित बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि हर तीन माह में मीडिया के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिससे मिले फीडबैक पर अस्पताल की व्यवस्थाओं में और सुधार किये जाएंगे।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने बताया कि चार जिलों के लोगों के साथ चार धाम आने वाले श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य सेवाओं का जिम्मा भी मेडिकल कॉलेज पर है। इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत प्रत्येक स्तर पर अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में जुटे हुए हैं। जिससे दूरस्थ क्षेत्र से आने वाले मरीजों को भी लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य मंत्री के प्रयासों से अस्पताल को चार मंजिला बनाने की कवायद चल रही है।
उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण से पूर्व अस्पताल कई प्रकार की कमियों से जूझ रहा था। अस्पताल के पास पूर्व में सिटी स्कैन, एमआरआई, वेंटीलेटर आदि सुविधाएं नहीं थी। लेकिन अब अस्पताल में सीटी स्कैन, एमआरआई, वेंटीलेटर सहित सभी सुविधाएं मौजूद हैं। हर विभाग के पास अपना आईसीयू है। हर प्रकार की रक्त जांच पैथोलॉजी विभाग में हो रही है।
यह मेडिकल कॉलेज एक स्टैंडर्ड मेडिकल कॉलेज बन गया है। शासन व सरकार के प्रयासों से एमबीबीएस की 100 सीटों से बढ़कर 150 सीटें हो गई हैं। एनाटॉमी विभाग में 4 करोड़ की हाईटेक मशीन आई है। अस्पताल में भर्ती मरीजों का इलाज शत् प्रतिशत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड के द्वारा कराया जा रहा है। इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अजय विक्रम सिंह, डॉ. केएस बटोला, डॉ. दीपा हटवाल आदि मौजूद थे।
जल्द सुचारू होगी डायलिसिस सेवा
बेस अस्पताल की डायलिसिस यूनिट में आई तकनीकी खामी के बारे में उन्होंने कहा कि संबंधित कंपनी के इंजीनियर उसे दूर करने में जुटे हैं। एक हफ्ते में डायलिसिस सेवा सुचारु कर दी जाएगी। डायलिसिस यूनिट में मरीज को आगे कोई दिक्कत ना हो इसके लिए बैकअप मशीन भी रखी जाएगी।