घर पर हुए झगड़े के कारण युवक उठा रहा था आत्मघाती कदम, समय पर पुलिस ने पहुंचकर पिता पुत्री को अलकनंदा नदी में डूबने से बचाया
श्रीनगर। घर पर हुए झगड़े के कारण 35 वर्षीय युवक आत्मघाती कदम उठाने जा रहा था। लेकिन पुलिस की सक्रियता से बड़ी घटना होने से टल गई।
पुलिस द्वारा बताया गया कि शुक्रवार रात्रि नर्सरी रोड बहुगुणा मार्ग निवासी 35 वर्षीय युवक का घर पर झगड़ा हो गया। जिसके बाद वह अपनी चार साल की मासूम बच्ची को अलकनंदा नदी किनारे छोड़कर नैथाना पुल से लटक गया। मासूम के जोर-जोर से रोने के आवाज सुनकर स्थानीय लोगों द्वारा इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।
सूचना के आधार पर थाना श्रीनगर से रात्रि अधिकारी उप निरीक्षक मुकेश गैरोला मय पुलिस बल, जल पुलिस व एसडीआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंचे। तब तक पुल पर लटका व्यक्ति अलकनंदा नदी में कूद चुका था। पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को गोताखोर, एसडीआरएफ टीम व स्थानीय लोगों की मदद से अलकनंदा नदी से निकाला गया।
पूछताछ करने पर व्यक्ति ने बताया कि घर पर झगड़े के कारण वह अपनी चार साल की बच्ची को लेकर यहां पर आया और बच्ची को नदी के किनारे पर छोड़कर स्वयं पुल से लटक गया। काफी देर पुल से झूलने के कारण उसका हाथ छूटने पर नदी में गिर गया। व्यक्ति का नाम पता की जानकारी के आधार पर उसे व उसकी पुत्री को पुलिस टीम द्वारा उसे उसके घर लाया गया व सकुशल बच्ची के परिजनों के सुपुर्द किया गया। बच्ची के परिवार जनों ने बच्ची को सकुशल पाकर पुलिस विभाग का शुक्रिया अदा किया।