रोटरी क्लब अलकनंदा वैली उत्तराखंड की ओर से आयोजित स्वर्गीय श्रीमती विमला जुगरान स्मृति स्कूली बालक/बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता हुई संपन्न
श्रीनगर। रोटरी क्लब अलकनंदा वैली उत्तराखंड की ओर से आयोजित स्वर्गीय श्रीमती विमला जुगरान स्मृति स्कूली क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल खिताब बालक वर्ग में रेनबो पब्लिक स्कूल और बालिका वर्ग में सेंट थेरेसास कॉन्वेंट स्कूल के नाम रहा।
एनआईटी खेल मैदान में आयोजित स्कूली क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला फाइनल मैच बालक वर्ग में रेनबो पब्लिक स्कूल एवं सेंट थेरेसास कॉन्वेंट स्कूल के मध्य हुआ। रेनबो स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 160 रन बनाए। आयुष खत्री ने 31 व आयुष रावत ने 20 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया। सेंट थेरेसास के सूरज ने 3 व विवेक ने 2 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए सेंट थेरेसास स्कूल 134 रन ही बना सकी।
विवेक ने 35 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया। रेनबो के देवाशीष ने 4 विकेट चटकाए। रेनबो स्कूल ने यह मैच 26 रनों से जीता। बेस्ट बॉलर देवाशीष व बेस्ट बैट्समैन मंथन को चुना गया। प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ गुरु राम राय के शशांक रहे।
बालिका वर्ग का फाइनल मैच सेंट थेरेसास कॉन्वेंट स्कूल व जीआईसी धद्दी के मध्य हुआ। जीआईसी धद्दी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। सेंट थेरेसास की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 80 रन बनाए। अनुष्का ने 16 रन बनाए। आरुषि ने 2 व रिया ने 1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए जीआईसी धद्दी की की टीम 75 रन ही बना सकी। रोमांचक मुकाबले में सेंट थेरेसास की टीम ने जीआईसी धद्दी को 5 रनों से हरा दिया। रिया ने 32 रन बनाए व आकांक्षा ने एक विकेट लिया। बेस्ट बैटर आयशा व बेस्ट बॉलर आरुषि चुनी गई। प्लेयर ऑफ़ द सीरीज आकांक्षा को चुना गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि गढ़वाल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मनमोहन सिंह रौथाण व गंगा आरती समिति के अध्यक्ष प्रेम बल्लभ नैथानी ने छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाया। प्रदीप कुमार, दीवान रावत, प्रियंक रुडोला ने अंपायर की भूमिका निभाई
इस अवसर पर प्रतियोगिता के संयोजक प्रदीप मल्ल, कृपाल सिंह पटवाल, नवल जोशी, अर्जुन सिंह गुंसाई, मनोज कंडवाल, जयकृत भंडारी, वेदव्रत शर्मा, अतुल उनियाल आदि उपस्थित रहे।