अपना संकल्प पत्र प्रस्तुत करती निर्दलीय मेयर प्रत्याशी आरती भंडारी

कहा…..जन सेवा और जन समस्याओं के समाधान के लिए दृढ़ संकल्पित होकर चुनाव मैदान में हूँ

श्रीनगर। निर्दलीय मेयर प्रत्याशी आरती भंडारी ने कहा कि जन सेवा और जन समस्याओं के समाधान हेतु कृत संकल्पित होकर मैं चुनाव मैदान में हूँ। पत्रकारों के साथ वार्ता में उन्होंने कहा कि नवसृजित नगर निगम श्रीनगर में विकास की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने नगर निगम के चहुंमुखी विकास के लिए अपना संकल्प पत्र जारी किया

पत्रकार वार्ता में निर्दलीय मेयर प्रत्याशी आरती भंडारी ने कहा कि नगर निगम नव सृजन के लिए राह तलाश रही है। पूर्व में मेरा ब्लॉक प्रमुख खिर्सू एवं जिला पंचायत सदस्य के रूप में राजनीतिक एवं सामाजिक अनुभव का लाभ निश्चित तौर पर निगम क्षेत्र में उपयोगी सिद्ध होगा। उन्होंने विश्वास जताया कि उनके राजनीतिक व सामाजिक अनुभवों को देखते हुए जनता का आशीर्वाद जरूर मिलेगा। 

 नगर निगम के विकास हेतु निम्न योजनाएं संकल्प पत्र में जारी की गई

1- व्यापारियों के हितों की रक्षा प्राथमिकता के आधार पर की जाएगी, निगम द्वारा अनावश्यक रूप से व्यापारियों को परेशान नहीं किया जाएगा। 

2- परिवहन एवं यातायात सुधार हेतु पार्किंग, स्मार्ट ट्रैफिक सिग्नल एवं सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट के माध्यम से सुगम आवागमन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। 

3- स्वच्छता एवं स्वास्थ्य की दृष्टिगत प्रत्येक वार्ड में कूड़ा निस्तारण, सीवर लाइनों का विस्तार, पक्के रास्तों का निर्माण एवं पथ प्रकाश की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। 

4- पूर्व सैनिकों के लिए निगम क्षेत्र में सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन विषयक के रूप में उनके अनुभवों का लाभ लिया जायेगा एवं उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। 

5- युवाओं के लिए रोजगार की उपलब्धता कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत निगम द्वारा प्रदत सुविधाओं में प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित की जाएगी। 

6- महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के रूप में हेल्पलाइन, लघु उद्योग में प्राथमिकता एवं आर्थिक प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा। 

7- पर्यटन एवं सांस्कृतिक धरोहर के रूप में अलकनंदा रिवर फ्रंट डेवलपमेंट की योजना, आसपास के रमणीक स्थलों को पर्यटन हब के रूप में विकसित करना, मठ मंदिरों एवं घाटों को सुविधा संपन्न एवं सौंदर्य युक्त करने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। 

8 – निराश्रित पशुओं के लिए गौशाला का निर्माण एवं निगम द्वारा संचालन की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। 

9- शिक्षा के विकास के रूप में युवाओं के लिए कोचिंग संस्थान, डिजिटल पुस्तकालय आदि की व्यवस्था प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित की जाएगी। 

10- खेलकूद गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए खेल मैदान, जिम पार्क एवं श्रीनगर की हृदय स्थली जीई & टीई मैदान को स्टेडियम के रूप में पुनःस्थापित करना प्राथमिकता रहेगी। 

11– श्रीनगर निगम को ग्रीन सिटी के रूप में विकसित करना एवं आधुनिक पार्क, सीसीटीवी कैमरा युक्त सार्वजनिक स्थान, सार्वजनिक शौचालय, सामुदायिक भवनों का निर्माण

12- निगम के विकास के साथ आधुनिक निगम की परिकल्पना को साकार करने हेतु मल्टीप्लेक्स एवं ऑडिटोरियम का निर्माण, जिसमें मनोरंजन, उच्च गुणवत्ता के उत्पाद एवं सामग्री का लाभ प्राप्त हो, का निर्माण करवाना प्राथमिकता में रहेगा। 

13- साहित्यिक एवं सांस्कृतिक नगरी के रूप में श्रीनगर को स्थापित करने के लिए नगर निगम द्वारा साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को मंच प्रदान कर प्रोत्साहित किया जाएगा। 

14- नगर निगम क्षेत्र में स्थानीय काश्तकारों एवं बेरोजगारों को उचित प्रोत्साहन देने के लिए समय-समय पर बाजारों का संचालन किया जाएगा। 

15- भविष्य में रेल संचालन सुचारु होने पर रेल माध्यम से आने वाले अराजक तत्वों पर कठोरता से रोक लगाई जाएगी, अपराध मुक्त एवं नशामुक्त निगम के लिए कठोर कदम उठाए जाएंगे । 

16- भक्तियाना सहित विभिन्न स्थानों पर नालों की जल निकासी का उचित प्रबंधन करना प्राथमिकता रहेगी। 

17- कर्मचारियों की पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली को पूर्ण समर्थन दिया जाएगा

18- विभिन्न विभूतियों के नाम पर चौकों का निर्माण किया जाएगा जैसे अंबेड़कर चौक, बाल्मिकी चौक

इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य लखपत भंडारी, अमित जुगरान, अनमोल भंडारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website.