
सोशल मीडिया से दूरी बनाकर पढ़ाई करते हैं शुभम
श्रीनगर। भारत मौसम विज्ञान विभाग भारत सरकार द्वारा आयोजित नेशनल ओलंपियाड में पहला स्थान प्राप्त करने वाले केंद्रीय विद्यालय के कक्षा 11 के छात्र शुभम देवराड़ी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों की कड़ी मेहनत और अपने माता-पिता के मार्गदर्शन को दिया। बगैर किसी कोचिंग एवं ट्यूशन के बिना शुभम राज्य स्तरीय ओलंपियाड से लेकर नेशनल ओलंपियाड तक सफलता प्राप्त कर रहे हैं। नेशनल ओलंपियाड में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उन्हें ₹25000 की धनराशि देकर सम्मानित भी किया गया। उनकी सफलता पर विद्यालय की प्रधानाचार्य कृति सक्सेना ने उन्हें सम्मानित किया।
पत्रकारों के साथ बातचीत में शुभम ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग पृथ्वी मंत्रालय द्वारा आयोजित नेशनल ओलंपियाड में 300 प्रतिभागियों की बीच उन्हें पहला स्थान प्राप्त हुआ। इसके बाद उन्हें भारत मंडपम दिल्ली में जाने और प्रधानमंत्री से मुलाकात करने का यादगार अवसर प्रदान हुआ। उन्होंने बताया कि यह मेरे जीवन के लिए अविस्मरणीय पल रहा।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में मौसम में लगातार बदलाव होते रहते हैं। मौसम विज्ञान की बारीकियां को समझने पढ़ने में उन्हें रुचि रहती है। उन्होंने बताया कि मैं तीन से चार घंटे की पढ़ाई के दौरान पूरा फोकस पढ़ाई पर रखता हूं और सोशल मीडिया से दूर रहता हूँ। भविष्य में उनका सपना सिविल सर्विसेज में करियर बनाने को है। उनके पिता कैलाश चंद्र स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी हैं। प्राचार्य कृति सक्सेना ने बताया कि शुभम विद्यालय का होनहार छात्र है।
शुभम ने गत वर्ष सीबीएसई की हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में भी विद्यालय में टॉप किया। विद्यालय के शिक्षकों द्वारा खुशी जताते हुए शुभम की सफलता को विद्यालय के लिए एक उपलब्धि बताया। इस दौरान शुभम की माता संगीता देवी भी मौजूद रही।