38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत तीन दिवसीय कयाकिंग (सलालम) प्रतियोगिता का शुभारंभ
गढ़वाल। उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को लेकर खिलाड़ियों के साथ-साथ प्रदेशवासी उत्साहित हैं। 38वें राष्ट्रीय खेलो के तहत तीन दिवसीय जल क्रीडा कयाकिंग(सलालम) प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार को तहसील यमकेश्वर के अंतर्गत फूलचट्टी में जिलाधिकारी डॉ० आशीष चौहान ने किया। महिला कनोई सलालम C-1 प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड की तरफ से रीना सैन ने प्रथम स्थान पाकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। वहीं K-1 पुरुष सलालम प्रतियोगिता में राजस्थान के प्रधुम्न सिंह राठौर ने पहले स्थान पर रहकर गोल्ड जीता।
प्रतिभागियों ने कयाकिंग प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया और कयाकिंग की कला का शानदार प्रदर्शन किया।
कयाकिंग(सलालॉम) प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए गढ़वाल जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलों का आयोजन जनपद एवं प्रदेश के लिए ऐतिहासिक क्षण है।
इन खिलाड़ियों ने जीते मेडल
K-1 पुरुष सलालम प्रतियोगिता में राजस्थान के प्रधुम्न सिंह राठौर ने पहले स्थान पर रहकर गोल्ड, उत्तराखण्ड के धीरज सिंह कीर ने द्वितीय पाकर सिल्वर व मेघालय के पिनशेंगइन क़ुर्बाह ने तृतीय स्थान पाकर ब्रॉन्ज मेडल जीता। वहीं महिला कनोई सलालम C-1 प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड की तरफ से रीना सैन ने प्रथम स्थान पाकर गोल्ड, मध्य प्रदेश की पल्लवी जगताप ने द्वितीय पाकर सिल्वर व आंध्रप्रदेश की डोड्डी चैथना भगवती ने तृतीय स्थान पाकर ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया।
इनकी रही उपस्थिति
इस अवसर पर एडिशनल एसपी चंद्रमोहन सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी रविन्द्र फोनिया, तहसीलदार साक्षी उपाध्याय, सेक्रेटरी जनरल ऑफ़ नेशनल गेम डीके शर्मा, वाइस प्रेसिडेंट ऑफ इंडियन कायक एसोशिएशन पदम सिंह गुलेरिया, प्रतियोगिता के निदेशक बलकिस मीर व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।