विगत आठ सालों से लगातार सेवाएं दे रहे थे प्रो. सीएमएस रावत,
मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं में सुधार के लिए कर्मठता से कर रहे थे कार्य
चिकित्सा शिक्षा सचिव को दिये पत्र में व्यक्तिगत कारणों का हवाला देकर तत्काल कार्यमुक्त करने के लिए कहा
श्रीनगर। वीर चंद्र सिंह गढ़वाली राजकीय आयुर्विज्ञान शोध संस्थान कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सीएमएस रावत ने प्राचार्य पद से अचानक दिए त्यागपत्र से सबको चौंका दिया। प्रो. रावत पूरी कर्मठता से अपने प्राचार्य पद के दायित्वों का निर्वहन करते हुए मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं में लगातार सुधार कर रहे थे।
उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देकर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य पद से इस्तीफा दे दिया है। अचानक लिए गए उनके इस फैसले ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन सहित सबको चौंका दिया।
प्रो. रावत ने कहा कि इस सदंर्भ में चिकित्सा शिक्षा सचिव को पत्र देकर तत्काल कार्य मुक्त करने का निवेदन किया है।
प्रो. रावत मई 2016 से श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के साथ ही कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे। उन्होने कहा कि प्राचार्य के दायित्व का निर्वहन पूर्ण मनोयोग से किया तथा जिससे श्रीनगर मेडिकल कॉलेज आज देश के अग्रणी संस्थानों में सम्मिलित है।
प्राचार्य डा. रावत ने अपने पत्र मे व्यक्तिगत कारणों के चलते प्राचार्य पद के दायित्वो के निर्वहन हेतु स्वयं को असमर्थता प्रकट की है। इसलिए तत्काल प्राचार्य के अतिरिक्त दायित्व से कार्यमुक्त का अनुरोध किया है।