उत्तराखंड सरकार गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने के लिए संकल्पित: पुष्कर सिंह धामी

गढ़वाल। विकासखंड यमकेश्वर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय ठांगर के नवनिर्माण व सौंदर्यीकरण कार्य के लोकार्पण अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ विद्यालय पहुंचे। अपने बचपन के विद्यालय पहुंचकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बचपन की मधुर स्मृतियों को याद किया। इस दौरान उन्होंने अपने शिक्षकों के समर्पण भाव से किए गए शिक्षण कार्य की सराहना भी की।

इस दौरान सीएम योगी एवं सीएम धामी ने पुष्कर सिंह धामी ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय ठांगर के नवनिर्माण  व सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण किया। वहीं उन्होंने ग्राम पंचुर बारात घर का प्रथम व द्वितीय चरण के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। साथ ही उन्होंने आईजीएल (इंडिया ग्लाइकोल्स लिमिटेड) की वार्षिक पुस्तिका का विमोचन भी किया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय ठांगर में 5वीं कक्षा तक मेरी पढ़ाई हुई है। उन्होंने अपनी बचपन की यादों को उपस्थित लोगों से साझा किया। कहा कि अपने विद्यालय में आकर उन्हें अपार प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है। विद्यालय अब एक नए स्वरूप और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित दिख रहा है। पिछले एक वर्ष में यहां कई महत्वपूर्ण गतिविधियां संचालित की गई हैं, जो सराहनीय हैं।

टेक्नोलॉजी के प्रभावी उपयोग से शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलाव

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आईजीएल (इंडिया ग्लाइकोल्स लिमिटेड) द्वारा स्मार्ट क्लासरूम, अत्याधुनिक लैब, वॉशरूम और वर्चुअल क्लासेस जैसी सुविधाएं प्रदान की गई हैं। पहले इतने संसाधन उपलब्ध नहीं थे, लेकिन आज टेक्नोलॉजी के प्रभावी उपयोग से शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलाव आ रहे हैं। यदि सरकार के पास स्पष्ट विजन हो और समाज उसमें सक्रिय भागीदारी करे, तो किसी भी क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति संभव है।

 

योगी जी का उत्तराखंड से होना हमारे लिए सौभाग्य की बात : धामी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा यह हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है कि योगी जी इसी देवभूमि उत्तराखंड से हैं। समस्त उत्तराखंड की जनता उनके प्रति अपार स्नेह और सम्मान रखती है। कहा कि योगी जी के प्रयासों से प्रदेश के स्कूलों में आधुनिक लैब सुविधाएं, वर्चुअल क्लासरूम, वॉशरूम, लाइब्रेरी सहित अन्य आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं। यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि योगी जी ने इस विद्यालय में कक्षा 5 तक की शिक्षा ग्रहण की थी।

हमेशा उत्कृष्टता की ओर अग्रसर रहे सीएम योगी आदित्यनाथ: शिक्षक राजेन्द्र सिंह

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शिक्षक राजेन्द्र सिंह रावत ने  कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ बचपन से ही पढ़ाई और हर क्षेत्र में बहुत ही होनहार थे। उन्होंने अपने गुरुजी के मार्गदर्शन में शिक्षा ग्रहण की और हमेशा उत्कृष्टता की ओर अग्रसर रहे। राजेन्द्र सिंह रावत ने यह भी कहा कि योगी आदित्यनाथ की शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता और परिश्रम ही उनकी सफलता की कुंजी है। उनके व्यक्तित्व और कार्यशैली ने हमेशा प्रेरणा दी है।
इस मौके पर केबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, केबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, हरिद्वार सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, स्थानीय विधायक रेनू बिष्ट, आईजीएल प्रवर निदेशक उमाशंकर भारतिया, जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान, मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website.