अपने प्रदेश को पदक दिलाने के लिए जीजान से जुटे सुमित अभी नहीं ले पाए हैं पार्षद पद की शपथ
श्रीनगर। नगर निगम श्रीनगर के पहले चुनाव में पार्षद पद पर जीत दर्ज कर युवा सुमित बिष्ट ने जहाँ राजनीति में अपना दम दिखाया। वहीं इसके बाद उन्होंने 38वें राष्ट्रीय खेल की नेटबॉल टीम का हिस्सा रहकर अपने प्रदेश को सिल्वर मेडल जिताकर राष्ट्रीय खेलों में अपना दमखम दिखाकर वाहवाही लूट ली है। नगरवासीयों ने युवा पार्षद सुमित के जज्बे की सरहाना की।
आपको बता दें कि नगर निगम श्रीनगर के वार्ड 11 से सुमित बिष्ट युवा पार्षद बने हैं। सुमित एलएलबी करने के बाद प्रैक्टिस कर रहे थे। 3 साल पहले उन्होंने अपने दोस्तों को के साथ नेट बॉल खेलना शुरू किया था और कड़ी मेहनत के बल पर शीघ्र ही उत्तराखंड की नेटबॉल टीम से जुड़ गए।
शपथ ग्रहण के दिन सुमित अपनी टीम को कर्नाटक के खिलाफ जीत दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। उत्तराखंड ने यह मुकाबला जीत लिया था। इसी वजह से सुमित शपथ ग्रहण में नहीं आ पाए।
रविवार को देहरादून के महाराणा प्रताप खेल मैदान में नेट बॉल प्रतियोगिता के फाइनल में उत्तराखंड की टीम कड़े मुकाबले में हरियाणा से हार गई। हरियाणा को गोल्ड उत्तराखंड को सिल्वर मेडल मिला। सुमित का यह जज्बा हर युवा के लिए प्रेरणादायी है।