
उत्तराखंड की नेट बॉल टीम का हिस्सा रहे श्रीनगर के दो भाई अमित एवं सुमित
मेयर आरती भंडारी ने पार्षद सुमित एवं उनके भाई की उपलब्धि को श्रीनगर के लिए बताया गौरव का क्षण
श्रीनगर। 38वें राष्ट्रीय खेलों प्रदेश की नेट बॉल टीम के रजत पदक विजेता नवनिर्वाचित पार्षद सुमित बिष्ट ने शनिवार को पार्षद पद की शपथ ली। उन्हें मेयर आरती भंडारी द्वारा शपथ दिलाई गई। पूर्व में राष्ट्रीय खेलों की व्यस्तता के चलते सुमित पार्षद पद की शपथ नहीं ले पाए थे।
नगर निगम सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर मेयर आरती भंडारी द्वारा उत्तराखंड की नेट बॉल टीम का हिस्सा रहे पार्षद सुमित बिष्ट एवं उनके भाई अमित बिष्ट को रजत पदक जीतने पर सम्मानित किया गया। उन्होंने उनकी उपलब्धि को श्रीनगर के लिए गौरव का क्षण बताया। उन्होंने सुमित की मेहनत को नमन करते हुए कहा कि उन्होंने जो ठाना वह करके दिखाया। इस अवसर पर पार्षद सुमित ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा खिलाड़ियों को पूरी सुविधाएं दी गई। इसी वजह से प्रदेश ने राष्ट्रीय खेलों में सातवां स्थान प्राप्त किया। नेट बॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में उत्तराखंड को सिल्वर मेडल मिला। इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त रविराज बंगारी एवं पार्षद हिमांशु बहुगुणा, देवेंद्रमणि मिश्रा, झाबर सिंह रावत,अंजना रावत, उज्जवल अग्रवाल आदि द्वारा सुमित, अमित उनके पिता जगमोहन सिंह व माता संतोषी देवी को फूल माला पहनकर सम्मानित किया गया।