स्वास्थ्य विभाग के कई प्रयासों के बावजूद डॉक्टर पहाड़ चढने को तैयार नहीं
श्रीनगर। गढ़वाल के केंद्र बिंदु श्रीनगर स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में दिल और न्यूरो के विशेषज्ञ चिकित्सकों का अभाव बना हुआ है। मेडिकल कॉलेज में दिल और न्यूरो के विशेषज्ञ चिकित्सक की नियुक्ति न होने के कारण दिल एवं न्यूरो से संबंधित रोगों के उपचार के लिए गढ़वाल के लोगों को मैदान की दौड़ लगाने को मजबूर होना पड़ रहा है।
मेडिकल कॉलेज प्रशासन द्वारा समय-समय पर वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सकों को लाने का प्रयास किया जाता है। लेकिन डॉक्टर पहाड़ चढने को तैयार नहीं है।
गढ़वाल का केंद्र बिंदु और चार धाम यात्रा का मुख्य पड़ाव होने के बावजूद मेडिकल कॉलेज श्रीनगर अपने स्थापना से ही कई विशेषज्ञ चिकित्सकों के अभाव में संचालित हो रहा है। जिस कारण लोगों को मेडिकल कॉलेज में संपूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं।
पहाड़ी क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। इसमें से न्यूरो से संबंधित बहुत से केस मेडिकल कॉलेज को रेफर किए जाते हैं। लेकिन मेडिकल कॉलेज में न्यूरो से संबंधित विशेषज्ञ चिकित्सक न होने के कारण यह केस हायर सेंटर रेफर कर दिए जाते हैं।
स्थानीय लोगों द्वारा समय-समय पर मेडिकल कॉलेज में कार्डियोलॉजिस्ट एवं न्यूरो विशेषज्ञ की मांग की गई है। लेकिन यह अभी तक पूर्ण नहीं हो पाई। वहीं मेडिकल कॉलेज प्रशासन का दावा है शीघ्र दिल एवं न्यूरो के विशेषज्ञ चिकित्सकों हेतु वैकल्पिक व्यवस्था यहां पर बनाई जाएगी।