यू ट्यूब चैनल मैथमैटिक्स प्लेजर पर 1800 वीडियो किए अपलोड
बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए है महत्वपूर्ण
श्रीनगर। विकास खंड कीर्तिनगर के जीआईसी हिंसरियाखाल में प्रवक्ता गणित के पद पर कार्यरत डाॅ. हर्षमणि पाण्डेय ने कक्षा 6 से कक्षा 12 तक गणित विषय पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए अपने यूट्यूब चैनल मैथमैटिक्स प्लेजर पर 1800 वीडियो अपलोड कर छात्रों की मुश्किलें आसान की हैं। कक्षा 8 से कक्षा 12 गणित का सम्पूर्ण पाठ्यक्रम इस चैनल पर वीडियो के रूप में उपलब्ध है। जिसका लाभ छात्र-छात्राएं उठा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि कक्षा 6 और कक्षा 7 के विद्यार्थियों के लिए गणित का पाठ्यक्रम अपलोड होने का कार्य जारी है। शीघ्र ही यह कार्य पूरा हो जायेगा।
डा. पांडेय ने बताया कि इस चैनल पर कक्षा 10 और कक्षा 12 गणित की बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए पिछले वर्षों के बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र, प्रतिदर्श प्रश्नपत्र और प्री-बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्रों का हल उपलब्ध करवाया गया है। प्रदेश सरकार और भारत सरकार की विभिन्न छात्रवृत्तियों की तैयारी के लिए इस चैनल पर विषय सामग्री वीडियो के रूप में उपलब्ध है।
चैनल पर करियर काउन्सलिंग और मार्गदर्शन प्ले-लिस्ट है जिसका उपयोग कर विद्यार्थी तनावमुक्त होकर परीक्षा की तैयारी करते हैं। उन्होंने बताया कि यह चैनल कोरोना काल में विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए बनाया था। बताया कि इन वीडियों के माध्यम से छात्रों के ट्यूशन में लगने वाले समय व धन की बचत होगी।