इस्तीफे और कार्रवाई की मांग
गढ़वाल। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बयान से प्रदेश में सियासत गरमा गई है। प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा दिए गए बयान के खिलाफ प्रदेश भर में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हुआ और उनका पुतला फूंका गया। कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों द्वारा उन पर कार्रवाई की मांग की जा रही है।
कीर्तिनगर एवं श्रीनगर में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया और कहा कि कैबिनेट मंत्री अग्रवाल ने पहाड़ के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। उन्होंने मुख्यमंत्री से तत्काल मंत्री के खिलाफ कार्रवाई कर इस्तीफा दिलाने की मांग की। श्रीनगर गोला पार्क में आयोजित पुतला दहन कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष सूरज घिल्डियाल, पीसीसी डा. प्रताप भंडारी व कीर्तिनगर में प्रदेश सचिव रामलाल नौटियाल ने कहा कि उत्तराखंड राज्य इसलिए बनाया गया था कि यहां के लोगों के हितों की बात की जाए।
लेकिन यहां जिनको पदों पर बैठाया गया है वही इस प्रदेश के लोगों को गाली दे रहे हैं। कहा इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी ने एक सुर में प्रेमचंद अग्रवाल से इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि जब तक वह इस्तीफा नहीं देते तक कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी। युवा कांग्रेस के विधानसभा देवप्रयाग अध्यक्ष अंकित सिंह ने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश सिर्फ उत्तराखंड के लोगों का है उत्तराखंड राज्य के लिए उत्तराखंड के लोगों ने ही शहादत दी है।
कहा अनर्गल बयानबाजी करने वाले मंत्री को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए। इस मौके पर श्रीनगर नगर कांग्रेस के सुरेंद्र चौहान, संजय कुमार, सूरज नेगी, राकेश बिष्ट, रघुवीर प्रसाद, शमीम अहमद, शिवकांत कंडारी, आंचल राणा, शिवलाल, शोभित जोशी आदि मौजूद रहे।
छात्र नेताओं ने भी फूंका अग्रवाल का पुतला
गढ़वाल केंद्रीय विवि के मुख्य गेट पर छात्र नेता वीरेंद्र के नेतृत्व में ऋषिकेश विधायक व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का छात्रों ने पुतला फूंका। कहा पहाड़ी राज्य की मांग से ही उत्तराखंड राज्य निर्माण हुआ है। पहाड़ को गाली देने का अधिकार किसी को नहीं है।
उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ सदन में किसी भी विधायक ने आवाज नहीं उठाई, जो शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि लोगों को इसके विरोध में सड़कों पर उतरना होगा। मौके पर हरेंद्र नेगी, शुभम पंवार, वर्षा, आयशा, राहुल,मनोज, काजल, शालिनी, तनुज आदि मौजूद रहे।