जल संस्थान एवं एनएच अधिकारियों के साथ नगर निगम में बैठक आयोजित
श्रीनगर। मेयर आरती भंडारी द्वारा एनएच एवं जल संस्थान के अधिकारियों के साथ निगम सभागार में बैठक की गई। जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग की टूटी व चोक नालियों के सुधारीकरण एवं पेयजल से संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।
सोमवार को मेयर आरती भंडारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग खंड एवं जल संस्थान के अधिकारयों के साथ भक्तियाना, धोबी घाट आदि का स्थलीय निरीक्षण किया गया। उन्होंने एनएच के अधिकारियों से कहा कि टूटी एवं बंद नालियों के कारण बरसात में आम जनमानस को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस हेतु उन्होंने संबंधित अधिकारियों को शहर की नालियों, रास्तों एवं भक्तियाना में नाले का शीघ्र सुधार करने के लिए निर्देशित किया। शहर भर में राष्ट्रीय राजमार्ग में पैचिंग का कार्य शीघ्र पूर्ण करने को कहा।
बैठक में जल संस्थान के अधिकारयों को पेयजल की सुचारू व्यवस्था एवं पुरानी पेयजल लाइनों की सुधारीकरण हेतु निर्देशित किया। साथ ही सफाई कर्मियों को एसएसबी शूटिंग रेंज के पास गदेरे की सफाई के निर्देश दिए गए।
बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग खंड लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता राजवीर सिंह चौहान, जल संस्थान के सहायक अभियंता कृष्णकांत, नगर निगम के प्रभारी अधिशासी अभियंता पवन कुमार कोठियाल, कर एवं राजस्व अधीक्षक सुशील कुमार कुरील, कर निरीक्षक नवीन कुमार,पार्षद श्रीमती उषा रावत, भावना चौहान, गुड्डी देवी गैरोला, मीना देवी, पूजा किमोठी, रश्मि , अंजना, रेखा लिंगवाल, मीना असवाल, कुसुमलता, राजकुमार, धर्म सिंह रावत, विजय चमोली, आशीष नेगी, पंकज सती, अक्षितेश नैथानी, दिनेश पटवाल, अनुराग चौहान, सुमित बिष्ट, हिमांशु बहुगुणा, संदीप रावत, जयपाल बिष्ट, प्रवेश चमोली, नरेंद्र रावत आदि उपस्थित थे।