तीन छात्र अलकनंदा नदी में डूबे, दो की मौत एक को बचाया गया
बिहार के रहने वाले थे दोनों छात्र
गढ़वाल। पौड़ी जनपद के श्रीनगर गढ़वाल में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। दो छात्रों की अलकनंदा नदी में डूबने से मौत हो गई। नदी में डूबे दोनों छात्रों के शव पुलिस ने बरामद कर लिए है। जबकि एक छात्र को रेस्क्यू कर उसे बचा लिया गया। एक मृतक छात्र हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के बीटेक प्रथम सेमेस्टर का छात्र था। जबकि दूसरा छात्र सीयूईटी की तैयारी कर रहा था। अस्पताल में भर्ती तीसरा छात्र बीटेक का स्टूडेंट बताया जा रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 26 फरवरी बुधवार दोपहर चार छात्र चौरास क्षेत्र में सरस्वती विद्या मंदिर के पीछे अलकनंदा नदी में नहाने गए थे। नहाते समय अचानक तीन छात्र गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। जिसकी सूचना कुणाल नामक युवक ने कीर्तिनगर पुलिस को दी।
सूचना पाकर तत्काल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद रेस्क्यू अभियान चला कर तीनों डूबे छात्रों को नदी से बाहर निकाला गया। तीनों को तुरंत बेस हॉस्पिटल श्रीकोट भर्ती कराया गया। जिसमें से दो युवकों को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि तीसरे युवक को बचा लिया गया।
पुलिस ने तीनों लोगों के परिजनों को मामले की सूचना दे दी है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदी में नहाने के दौरान सावधानी बरतें और गहरे पानी में जाने से बचें।
उपचाराधीन युवक का विवरण:दिव्यांशु यादव पुत्र संजय निवासी मऊ वाराणसी यूपी उम्र 20 वर्ष।
मृतकों का विवरण:1. हर्षब्रज कौशिक पुत्र राजेंद्र चंद्र निवासी छपरा मीनापुर मुज्जफर पर बिहार उम्र 20 वर्ष
2.आयुष राज पुत्र संजय कुमार ठाकुर निवासी जजुआरा मुज्जफरपुर बिहार उम्र 21 वर्ष