व्यापारियों ने नगर निगम से की ग्रीन पॉली बैग बनवाए जाने की मांग
श्रीनगर। नगर निगम सभागार में व्यापारियों के साथ मेयर आरती भंडारी द्वारा बैठक की गई। जिसमें व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। मेयर आरती भंडारी ने कहा कि व्यापारियों के हितों की रक्षा करना मेरी प्राथमिकता रहेगी। बैठक में मेयर आरती भंडारी ने व्यापारियों से आपसी सहमति से शुक्रवार की जगह मंगलवार को साप्ताहिक बाजार बंदी के तहत दुकानें बंद रखने का आह्वान किया।
साथ ही कहा कि दुकान के बाहर 2.5 फीट पटरी को न किराए पर दिया जाए न ही फड़ लगवाई जाए। दुकान के बाहर पटरी, नाली के ऊपर व उससे आगे सामान नहीं लगाने के भी निर्देश दिए गए।
मेयर ने कहा कि निगम का कोई भी कर्मचारी, अधिकारी व्यापारियों के साथ बदसलूकी नहीं करेगा। बैठक में व्यापारियों ने नगर निगम से ग्रीन पॉली बैग बनवाए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि इससे पर्यावरण स्वच्छ रहेगा और पॉलिथीन पर भी लगाम लगेगी।
बैठक में व्यापार सभा अध्यक्ष दिनेश असवाल, महासचिव अमित बिष्ट, हिमांशु अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, दिनेश पंवार, सुजीत अग्रवाल, ओम प्रकाश गोदियाल, आशीष पंवार, बंटी जोशी आदि मौजूद रहे।