साइबर ठगो ने एसएसबी ट्रेनी का फोन हैक कर क्रेडिट कार्ड से कर डाली 2 लाख 85 हजार की ठगी
श्रीनगर। साइबर ठग निरंतर पैंतरे बदलकर पढ़े-लिखे लोगों को भी ठग रहे हैं। फोन हैक करके भी साइबर ठगी को अंजाम दिया जा रहा है। एसएसबी ट्रेनी से साइबर ठगों द्वारा क्रेडिट कार्ड से 2 लाख 85 हजार की धनराशि की ठगी कर दी गई। जिसे पुलिस की साइबर सेल द्वारा वापस करवाया गया।
पौड़ी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि एसएसबी श्रीनगर के ट्रेनी पार्थ सारथी ने एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरा फोन हैक कर लिया गया। जिसके द्वारा मेरे क्रेडिट कार्ड से 2 लाख 85 हजार रूपए की साइबर ठगी की गयी है।
इसका तुरंत संज्ञान लेकर जनपद की साइबर सेल को त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। इस पर साइबर सेल श्रीनगर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक पार्थ सारथी के खाते में 2 लाख 85 हजार रूपये की धनराशि वापस करवाई गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने कहा कि साइबर ठगों द्वारा नये-नये तरीके अपनाकर लोगों को साइबर ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। उन्होंने आम जनमानस से साइबर ठगी के प्रति सचेत रहने को कहा। उन्होंने कहा कि सोशल साइट्स (फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम आदि) पर भिन्न-भिन्न प्रकार के लुभावने ऑफरों के लालच दिया जा रहा है, जिनमें से कई व्यक्ति लालच में आकर साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं।