महामहिम राज्यपाल एवं माननीय स्वास्थ्य मंत्री के हाथों मिला अवार्ड।
मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग ने जताई खुशी।
श्रीनगर। राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग से प्रथम पीजी (एमडी) पासआउट चिकित्सक डॉ. रितु अधिकारी को डॉ. एमसी पंत बेस्ट पेपर अवार्ड से नवाजा गया है। डॉ. रितु को यह अवार्ड प्रदेश के महामहिम राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह एवं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत द्वारा दिया गया। उन्हें यह अवार्ड मिलने पर कम्युनिटी मेडिसिन विभाग ने खुशी जताते हुए उन्हें बधाई दी है।
डा. रितु अधिकारी ने गाइड डा. सीएमएस रावत व को –गाईड डा. जानकी बरतवाल के दिशा निर्देशन में थीसिस कार्य पूर्ण किया। इसके बाद उनका रिसर्च पेपर पब्लिश हुआ। श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के सभी सदस्यो ने विभाग की एमडी पासआउट चिकित्सक डॉ. रितु अधिकारी की सफलता पर खुशी जाहिर की।चिकित्सक डॉ. रितु अधिकारी को अवार्ड मिलने पर नवनियुक्त प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना ने बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि अवार्ड मिलने से कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के सभी पीजी करने वाले चिकित्सकों को और अच्छा करने की प्रेरणा मिलेगी।