विवी शिक्षणेत्तर कर्मचारी परिषद ने कोर्ट के आदेश के बावजूद दैनिक वेतन भोगी कर्मियों के समायोजन न किए जाने पर जताया आक्रोश
श्रीनगर । एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय में कार्यरत 148 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के समायोजन की मांग को लेकर विवि शिक्षणेत्तर कर्मचारी परिषद एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मियों ने प्रशासनिक भवन के सम्मुख जोरदार प्रदर्शन किया। परिषद के पदाधिकारियों ने नारेबाजी करते हुए एक सुर में कोर्ट के फैसले के अनुरूप दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के समायोजन हेतु नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग की।
शिक्षणेत्तर कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष देवेंद्र फरस्वाण ने कहा कि तीन दशकों से दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी विवि में कार्य कर रहे हैं। दैनिक वेतन भोगी कर्मियों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर न्यायालय में गुहार लगाई थी। जिसके बाद उच्च न्यायालय द्वारा विवि को अपने स्तर पर खाली पदों को समायोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बावजूद विवि के कुछ लोगों द्वारा इसमें दखलअंदाजी कर इस प्रक्रिया को बाधित करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके बाद सभी कर्मचारी नारेबाजी करते हुए कुलपति कार्यालय पहुंचे। कर्मचारियों की कुलपति प्रो. एमएस रौथाण एवं कुलसचिव प्रो. आरके ढोडी की उपस्थिति में लगभग एक घंटे तक वार्ता हुई। इस दौरान परिषद के सचिव रविन्द्र सिलवाल, उपाध्यक्ष राजेंद्र रावत, पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र भंडारी आदि ने इस मामले में दखलअंदाजी करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने, जांच समिति गठित करने और नियत वेतन भोगी कर्मचारियों के समायोजन हेतु नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग की। कुलपति ने कोर्ट के आदेशों के अनुसार कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया।