अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं को सुधारने के लिए कांग्रेस पार्टी करेगी सघंर्ष
श्रीनगर। विधानसभा श्रीनगर के पूर्व कांग्रेसी विधायक गणेश गोदियाल ने कहा कि बेस चिकित्सालय के मेडिकल कॉलेज के रूप में उच्चीकरण होने के बाद आम जन ने अस्पताल में बेहतर उपचार मिलने की उम्मीद जताई थी। लेकिन आज यह अस्पताल भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है। इसके लिए उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को दोषी बताते हुए कांग्रेस पार्टी द्वारा अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं को सुधारने के लिए सघंर्ष करने की बात कही।
स्थानीय होटल में पत्रकारों के साथ वार्ता में गोदियाल ने कहा कि कांग्रेस ने अन्याय के खिलाफ हमेशा आवाज उठाई है। एक तरफ उपनल, संविदा व दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के साथ भेदभाव किया जा रहा है, दूसरी तरफ बाहर के राज्यों से यहां पर नौकरी पाए हुए लोगों को किसी न किसी बहाने से नियमित किया जा रहा है। सरकार यदि यह कहती है कि कोर्ट के आदेश से उन लोगों को नियमित किया गया है तो उस आदेश का फायदा उन सभी उपनल, संविदा व दैनिक वेतनभोगी कर्मियों को मिलना चाहिए जो वर्षोँ से बेस अस्पताल मेंं कार्यरत हैं। गोदियाल ने कहा कि अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं से स्वास्थ्य मंत्री को कोई लेना देना नहीं है। कहा कि सत्ता में बैठे लोग अपने फायदे के लिए एक दूसरे को लड़ाने में लगे हैं, लोगों को किसी के बहकावे में न आकर संयम के साथ भाईचारा बनाकर रखना चाहिए।
सरकार की कथनी और करनी में फर्क: खंडूड़ी
कांग्रेसी नेता मनीष खंडूड़ी ने कहा कि नई संसद के निर्माण को लेकर जो ड्रामा रचा गया उससे ऐसा लगा, जैसे किसी एक व्यक्ति के लिए यह बना है। देश के लिए मेडल प्राप्त करने वाले पहलवानों को किस प्रकार से पुलिस द्वारा घसीटा जा रहा है। उत्तराखंड में अंकिता भंडारी के परिजनों को अभी तक न्याय नहीं मिल पाया। उन्होंने कहा कि सरकार की कथनी और करनी में फर्क है मातृशक्ति का अपमान हो रहा है। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होने कहा कि पूरे संगठन का जोर लगना शुरू हो गया है। कार्यकर्ता पूरे उत्साह के साथ कार्य कर रहे हैं। निश्चित रूप से इस बार का परिणाम पिछले लोकसभा से अलग होगा।
पत्रकार वार्ता में नगर अध्यक्ष सूरज घिल्डियाल, निवर्तमान पालिका अध्यक्ष पूनम तिवाड़ी, ब्लाक प्रमुख भवानी गायत्री, मोहन गायत्री, वीरेंद्र सिंह नेगी, नीटू मिश्रा, संजय फौजी, विजय रावल, शिवकांत कंडारी, अमित धनाई आदि मौजूद थे।