
श्रीनगर। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह ने शनिवार को विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व कुलपति प्रो. सिंह का विश्वविद्यालय पहुंचने पर ढोल दमाऊ की थाप और फूलमाला पहना कर उनका भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया।
उन्होंने कहा कि भगवान शिव ने विशेष कार्य के लिए मुझे यहां भेजा है। विवि के आधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक कर कहा कि, सभी मिलकर विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को तराशने का कार्य करें। जो भी कार्य दिया जाए, सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उसे समय से ईमानदारी पूर्वक निष्पादित करें।
उन्होंने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों से यहां विद्यार्थी पढ़ने के लिए आते हैं। विश्वविद्यालय या संस्थाएं विद्यार्थियों के लिए बनती हैं और उसमें जो पद सृजित होते हैं वह विद्यार्थियों के काम करने के लिए होते हैं। मेरी चिंता, मेरे केंद्र में हमेशा विद्यार्थी रहेगा मेरा पहला दायित्व विद्यार्थियों के लिए है और उसे दायित्व को पूरा करने के लिए मुझे मेरे तमाम साथियों की जरूरत पड़ेगी।
यह उत्तराखंड का अकेला केंद्रीय विश्वविद्यालय है। जिस उम्मीदें बहुत ज्यादा हैं। विवि के लंबित कार्यों को नियमानुसार समय पर पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के अन्य प्रशासनिक पदों को भरने के लिए जल्द कार्यवाही शुरू की जाएगी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. एमएस रौथाण, कुलसचिव प्रो. आरके ढोडी, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. ओपी गुसाईं, विवि कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष देवेंद्र फरस्वाण सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
