“Tigers Attack in Ganga darshan Srinagar”

गुलदार के हमले की सूचना से दहशत में लोग

श्रीनगर। नगर क्षेत्र में गुलदार द्वारा एक युवक पर हमला किए जाने की सूचना है। नगर के गंगा दर्शन इवनिंग वॉक पर गए युवक पर गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया। युवक के शोर मचाने के बाद वहां पर स्थित लोगों एवं रेस्टोरेंट कर्मियों ने गुलदार को भगाकर घायल युवक को उप जिला चिकित्सालय भर्ती करवाया। इस घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई।

वार्ड नंबर 36 के पार्षद प्रदीप राणा ने बताया कि उफल्डा का रहने वाला 32 वर्षीय रोबिन कैंतुरा शाम 7: 30 बजे के लगभग गंगा दर्शन की तरफ घूमने गया था। वहां झाड़ियों में छिपे गुलदार ने युवक पर अचानक हमला कर दिया। जिससे उसके सिर, कमर और हाथ लहूलुहान हो गए। लोगों द्वारा शोर मचाए जाने के बाद गुलदार युवक को छोड़ वहां से भाग गया। बताया गया कि रेस्टोरेंट कर्मी सोनू ने युवक को अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना मिलने के बाद पार्षद प्रदीप राणा ने उप जिलाधिकारी को इसकी जानकारी दी। इसके बाद वन विभाग के अधिकारी अस्पताल पहुंचे और युवक के स्वास्थ्य की जानकारी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website.