ग्रामीणों को गांव में ही रोजगार दिलाना है प्राथमिकता

चमोली। गैरसैण ब्लॉक के मेहलचौरी ग्राम पंचायत चुनाव में बरखा मेहरा फार्मेसी की पढाई करने के बाद पंचायत चुनाव में दम दिखा रही है। विकास के मुद्दों को आधार बनाकर वह चुनावी मैदान में उतरी हैं।
बरखा मेहरा ने बताया की पांच साल जनता की सेवा के लिए देने का फैसला लिया है। कहा कि यदि मौका मिला तो विकास कार्यों से वह गांव की तस्वीर बदल देंगी। वह सरकार की तमाम विकास योजनाओं से ग्रामीणों को जोड़कर उनको लाभांवित करेंगी। सभी को साथ लेकर विकास कार्य किए जाएंगे।
📜 मेरा संकल्प
• गांव में पानी की समस्या का स्थायी समाधान
• आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत मुफ्त उपचार कार्ड हेतु ग्राम स्तर पर शिविर लगाए जाएंगे
• नए पैदल मार्गों का निर्माण एवं पुराने रास्तों का मरम्मत
• सीसी मार्गों और निकासी नालियों का निर्माण
• नदी के पास बने घरों की सुरक्षा हेतु दीवारों का निर्माण
• 60 वर्ष से ऊपर बुजुर्गों को पेंशन योजना में सहयोग
• दिव्यांगजनों को सरकारी सहायता योजनाओं में मदद
• गांवों में प्रतीक्षालय और चोपलों का निर्माण
• दोपहिया वाहनों के लिए हर गांव में टिनशेड
• स्वरोजगार के लिए युवाओं को मशरूम, मछली पालन, जैविक खेती, पालीहाउस आदि योजनाओं से जोड़ना
• हर गांव और मुख्य बाजार मेहलचौरी में सार्वजनिक शौचालय
• हर तिमाही में बैठक का आयोजन, जिससे आप अपनी बात रख सकें
• बीमार, बुजुर्ग या असहाय लोगों के लिए ऑनलाइन कार्य सुविधा
और अंत में कहा की जनता की सेवा सेवक बनकर की जाएगी और वह अपनी ग्राम सभा मेहलचौरी की समस्यों को सभी मंचों पर चाहे वह ब्लॉक हो या जिला या राज्य प्रमुखता से रखेंगी और सभी को साथ रखेंगीl
